राजगढ़ में हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर:53 साल के व्यक्ति की मौत, पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ किया केस दर्ज
राजगढ़ में हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर:53 साल के व्यक्ति की मौत, पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ किया केस दर्ज

सादुलपुर : झुंझुनू-सादुलपुर सड़क पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लम्बोर छिंपियान गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मनीराम (53) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मनीराम राजगढ़ से अपने घर बैरासर जा रहे थे। लम्बोर छिपीयान गांव के पास ईंट भट्टे के नजदीक फतेहाबाद डिपो की हरियाणा रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था।
घायल मनीराम को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई बलवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के दौरान बार संघ राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, बैरासर के पूर्व सरपंच बलवीर पूनियां, भाजपा से सांखू मंडल अध्यक्ष कृष्ण जांगिड़ समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव बैरासर बड़ा भेज दिया गया।