रींगस के भैरु बाबा के नहीं लगता है कोई ग्रहण, सूतक काल के दौरान भी भक्तों को दर्शन दे रहे भैरु बाबा
रींगस के भैरु बाबा के नहीं लगता है कोई ग्रहण, सूतक काल के दौरान भी भक्तों को दर्शन दे रहे भैरु बाबा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : जहां दुनिया भर में आज चंद्र ग्रहण पर मंदिर बंद है लोगों को अपने आराध्यों के दर्शन नहीं हो रहे हैं वहीं सीकर जिले के रींगस कस्बे के शमशान वाले भैरु बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ और आवक लगातार जारी है मंदिर पुजारी मामराज गुर्जर ने बताया कि भैरुजी महाराज एक ऐसे देवता है जिनके कोई ग्रहण नहीं लगता है। क्योंकि शमशान वाले भैरुजी की मान्यताएं हैं जिनमें सूर्य या चंद्र दोनों ही ग्रहण नहीं लगते हैं यह भगवान शिव के पांचवें रुद्र अवतार कहलाते हैं और हर ग्रहण सहित राहु, केतु से मुक्त रहते हैं।