नवलगढ़ में रामलीला की रिहर्सल गणेश पूजन के साथ शुरू
नवलगढ़ में रामलीला की रिहर्सल गणेश पूजन के साथ शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पावन दिनों में सूर्य मंडल के पास भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों की शुरुआत शनिवार रात्रि 8 बजे रामलीला मंच पर गणेश पूजन के साथ हुई। गणेश पूजन का विधिविधान डॉ. कपिल गुप्ता द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर एडवोकेट शिवकुमार बांका, द्वारका प्रसाद सोनी, सत्यनारायण पाटोदिया, सुरेश पुजारी, नरेश चिरानिया, सतीश चिरानिया, मुरली मनोहर चोबदार, मनीष चेजारा, महेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, विपिन पारीक, योगेश शर्मा, विनय पारीक, अंकित जांगिड़, गोपी, शशि छावछारिया, नीरज बसोतिया, अंकुर पुरोहित, मुकेश सोनी, गोविंद पाटोदिया, अंकित पुरोहित, आशीष, कमलेश चेजारा, पीयूष सोनी, कालू सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, प्रकाश टेलर, विपुल शहल, दीपक सोनी, कृष्णकांत सोनी, बंटी सोनी, रवि धूत, सुजल शर्मा, आकाश शर्मा, यश टेलर, अभिषेक टेलर, विनय पुरोहित, संजय सिंगरोदिया, शिवदयाल सैनी, विवेक सैनी सहित समिति के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार भी रामलीला का मंचन पारंपरिक रीति-रिवाजों और भव्यता के साथ किया जाएगा।