डूमरा में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन
डूमरा में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : डूमरा ग्राम स्थित श्रीमती ज्यानकी देवी शिक्षा ग्रुप द्वारा संचालित श्री बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूमरा में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं की योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहादुर सिंह शेखावत (पूर्व प्रधानाचार्य) रहे। विशिष्ट अतिथियों में बीरबल सिंह समोता (पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग), इंद्राज सिंह (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी), डॉ. के.डी. यादव (पूर्व प्राचार्य), प्रहलाद राय जांगिड़ (पूर्व प्रधानाचार्य), चंडी प्रसाद जांगिड़ (सेवानिवृत्त अध्यापक), मदनलाल महला (अध्यक्ष सहकारी समिति डूमरा), गौरीशंकर जांगिड़, घडसीराम जांगिड़, मनभर (पूर्व शारीरिक शिक्षक), सूबेदार रामस्वरूप महला, रामनिवास राहड, सवाई सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात संयोजक सुमित कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चैयरमैन रामगोपाल जांगिड़ ने सभी प्रतियोगियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सज्जन कुमार जांगिड़, डॉ. सुरेन्द्र, प्रमोद कुमार महला, राजेन्द्र मीना, विक्रम सिंह, गजानंद शर्मा, संदीप स्योरान, उमंग चौधरी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मंच संचालन स्नेहा (प्रधानाचार्य डीपीएस) और महिपाल सिंह (शारीरिक शिक्षक) ने किया। समापन अवसर पर ध्वजावतरण कर ध्वज संस्था प्रधान को समर्पित किया गया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।