मंदिर बंद रहने पर खाटूश्यामजी में चला सफाई अभियान, नालियों में फिनाइल और डीडीटी का छिड़काव
मंदिर बंद रहने पर खाटूश्यामजी में चला सफाई अभियान, नालियों में फिनाइल और डीडीटी का छिड़काव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगरपालिका प्रशासन ने शहर चलो अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। दो दिन तक बाबा श्याम मंदिर बंद रहने का फायदा उठाते हुए नगरपालिका टीम ने कस्बे की गलियों और दर्शन मार्ग की गंदे पानी निकासी की नालियों की सफाई करवाई जारही है। नपा के स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में नपा की टीम द्वारा नालियों की जमकर सफाई की जारही है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नालियों में फिनाइल का छिड़काव, डीडीटी पाउडर डालना और फोगिंग करवाई गी। स्वास्थ्य निरीक्षक चंदेलिया ने बताया कि नगरपालिका की ओर से सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नालियों की नियमित सफाई के साथ साथ फिनाइल, काला तेल और डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।नगरपालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि कस्बे में स्वच्छ वातावरण बना रहे और मौसमी बीमारियों का असर कम हो।