अखिल भारतीय सांगलिया धूणी में बाबा लक्कड़ दास की पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम हुए आयोजित
अखिल भारतीय सांगलिया धूणी में बाबा लक्कड़ दास की पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम हुए आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लोसल : सीकर जिले के लोसल से है जहां पर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के संस्थापक बाबा लक्कड़ दास महाराज की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यकर्मों के साथ मेले का आयोजन हुआ। धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में सुबह समाधि पूजन के बाद महा आरती का आयोजन किया गया इसके बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा लक्कड़ दास की पुण्यतिथि पर प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से लाखों भक्तों ने सांगलिया धूणी पहुंचकर धूणी माता को धोक लगाकर मन्नतें मांगी एवं पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया । इससे पूर्व संध्या पर धूणी परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई जाने माने भजन कलाकारों सहित स्वामी ओम दास महाराज और संतों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।