[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में जिला स्तरीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न:17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की विजेता छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में जिला स्तरीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न:17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की विजेता छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व

श्रीमाधोपुर में जिला स्तरीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न:17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की विजेता छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी आगामी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चिड़ावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

19 वर्षीय वर्ग में विजेता छात्राएं : 50 किग्रा : निष्ठा गुर्जर, 53 किग्रा : ज्योति, 55 किग्रा : चांद कंवर, 57 किग्रा : पायल गुर्जर, 59 किग्रा : आनंदी, 62 किग्रा : मोनिका मीणा, 65 किग्रा : स्नेहा, 68 किग्रा : रानी, 72 किग्रा : इतिशा सिरोही, 76 किग्रा : मोनिका

17 वर्षीय वर्ग में विजेता छात्राएं : 40 किग्रा : सविता बिंवाल, 43 किग्रा : पूजा कुमारी, 46 किग्रा : कोमल सैनी, 49 किग्रा : अंजलि, 53 किग्रा : वर्षा बिश्नोई, 57 किग्रा : नचिता गुर्जर, 61 किग्रा : सोनम जाट, 65 किग्रा : मनीषा, 69 किग्रा : आरुषि, 73 किग्रा : अमन

समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक भवानी शंकर शर्मा (प्रधानाचार्य नांगलभीम), प्रतियोगिता प्रभारी मीरा खर्रा, प्रभु सिंह खर्रा और शारीरिक शिक्षक बंशीधर यादव उपस्थित रहे। साथ ही महात्मा गांधी इंटरनेशनल विद्यालय के निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने विजेताओं को ट्रॉफी भेंट की तथा एसबीएन निदेशक डॉ. मुकेश कुमार बल्डवाल ने छात्राओं को केले वितरित किए।

Related Articles