[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीमों का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीमों का किया सम्मान

खाटूश्यामजी में 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीमों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। समापन से पूर्व हुए खिताबी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते एक तरफा मैच में खाटूश्यामजी की छात्राओं ने पलसाना छात्राओं की टीम को दमदार खेल का प्रदर्शन करते हराया।17 वर्षीय छात्रा वर्ग के फाइनल में बाठोद ने विजेता का खिताब जीता जबकि बाय उपविजेता रहा। वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में खाटूश्यामजी टीम विजेता बनी और पलसाना उपविजेता रही।फ़ाइनल मुकाबलों के बाद पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना जांगिड़ ने अध्यक्षता की। एसीबीओ प्रथम सुरेश वर्मा, एसीबीओ द्वितीय हेमाराम वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा, प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा, केदार जांगिड़, रामगोपाल सिंहमार, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, राकेश भाडिया व गौतम वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।शारीरिक शिक्षक श्रीराम राबिया ने बताया कि प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की कुल 36 टीमों के 560 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों के साथ बेस्ट प्लेयर्स को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles