पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के नेतृत्व में पौधारोपण कर पायलट का जन्मदिवस मनाया
पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के नेतृत्व में पौधारोपण कर पायलट का जन्मदिवस मनाया

पिलानी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एंव पुर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिवस पिलानी विधायक पितराम काला के नेतृत्व में मनाया गया। कोंग्रेस के युवा नेता विकास गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इस अवसर पर पुर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, पिलानी नगरपालिका चेयरमैन हीरालाल नायक, संतलाल चावला, डॉ मादवनन्द, प्रदीप झाझडिया, प्रेमप्रकाश मोयल, राजकुमार राठी, सुनील शर्मा, पार्षद सलीम, रणधीर सिंह, बनवारी सैनी, मनोज भास्कर, राजेन्द्र सैनी, रणजीत सिंह शेखावत, बाबूलाल सैनी, सूबेसिंह पुनिया, शेरसिंह, हरिराम नायक, सुबेदार सुमेर सिंह, डा चिरजी लाल, सहित सेकङौ मौजूद रहें।