[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में दलाल प्रथा पर लगाई फटकार:प्रभारी मंत्री और सचिव ने जताई नाराजगी, वन विभाग की लापरवाही पर दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में दलाल प्रथा पर लगाई फटकार:प्रभारी मंत्री और सचिव ने जताई नाराजगी, वन विभाग की लापरवाही पर दी चेतावनी

झुंझुनूं में दलाल प्रथा पर लगाई फटकार:प्रभारी मंत्री और सचिव ने जताई नाराजगी, वन विभाग की लापरवाही पर दी चेतावनी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के हित से जुड़े कामों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रभारी सचिव शर्मा ने खासकर परिवहन विभाग (डीटीओ) कार्यालय में चल रही दलाल प्रथा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दलाल प्रथा पूरी तरह से बंद होनी चाहिए ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना काम सीधे करवा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी शिकायतें आती रहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रभारी सचिव वे जानी जमीनी हकीकत

बैठक से पहले, प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने खुद फील्ड विजिट कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया। श्यामपुरा में उन्होंने खेतों में काटे गए पेड़ों और ढिगाल में आरे पर लगे पेड़ों को देखा। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारी डीएफओ उदाराम सियोल को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि विभाग के अधिकारी अपराधियों से मिले हुए हैं, इसीलिए अवैध कटाई करने वाले पकड़ में नहीं आते।

विकास कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी

बैठक में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने वन विभाग के कामकाज को लेकर भी गहरा गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अगर विभाग ईमानदारी से काम करे तो अवैध कटाई को आसानी से रोका जा सकता है। खेतड़ी में एक वन कर्मचारी के ट्रैप होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर दर्शाता है कि सिस्टम में बड़ी खामियां हैं। उन्होंने तुरंत अवैध कटाई और लकड़ी परिवहन रोकने और बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों से तीखे सवाल किए।

  • झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने ओवरब्रिज के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जनता कागजों पर चल रही योजनाओं पर भरोसा नहीं करती, उन्हें जमीनी काम चाहिए।
  • पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने शिक्षा विभाग की सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के 7 स्कूल जर्जर हालत में हैं, लेकिन रिपोर्ट में एक भी खराब भवन नहीं बताया गया। उन्होंने अतिवृष्टि से मूंग, मोठ और चंवला की फसल के पूरी तरह नष्ट होने पर भी अधिकारियों का ध्यान दिलाया।
  • खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मीटिंगों का असर तब तक ही रहता है जब तक अफसर मौजूद होते हैं और बाद में सब भूल जाते हैं। उन्होंने रोडवेज बसों के बंद होने और क्षेत्र के 70 फीसदी हिस्से के वन क्षेत्र में आने से विकास कार्यों में आ रही बाधाओं का मुद्दा भी उठाया।

मंत्री के सख्त निर्देश और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा

  • फसल नुकसान: अतिवृष्टि से हुए वास्तविक नुकसान की गिरदावरी कर किसानों को राहत दी जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सात दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
  • जलभराव की समस्या: समसपुर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार और जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया।
  • अवैध खनन और सफाई व्यवस्था: प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
  • शराब ठेके: उन्होंने रात 8 बजे के बाद सभी शराब ठेकों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि निर्धारित समय के बाद बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल समस्या, और सड़क निर्माण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना, गिव अप अभियान, लाडो प्रोत्साहन योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

सराहनीय कार्य पर मिली शाबासी

बैठक में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शाबासी भी मिली। महज 2 यूनिट रक्त से प्रसूता की जान बचाने वाले पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, पीएम कुसुम योजना में बेहतर प्रदर्शन पर उद्यानिकी विभाग के डीडी डॉ. विजयपाल कस्वां, और पालनाघर शुरू करने पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा मिली।

Related Articles