नीमकाथाना के सालावाली में एनीकट की पाल टूटी:किसानों के खेतों में घुसा पानी; दो साल पहले बना था
नीमकाथाना के सालावाली में एनीकट की पाल टूटी:किसानों के खेतों में घुसा पानी; दो साल पहले बना था

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गणेश्वर गांव की सालावाली नदी पर स्थित एनीकट की कच्ची पाल शाम 6 बजे टूट गई। यह एनीकट दो साल पहले मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। तेज बारिश के कारण एनीकट में जमा पानी नदी नालों में बहने लगा। पानी किसानों के खेतों में घुस गया। पिछले साल इस एनीकट में करीब 500 मीटर तक बरसात का पानी जमा हुआ था। इससे किसानों के कुओं और ट्यूबवेलों का जल स्तर बढ़ा था।
किसान गिरधारी और हरिराम यादव की 4 बीघा में लगी बाजरे की फसल नष्ट हो गई। गोपाल और मदनलाल यादव की 5 बीघा की फसल भी खराब हो गई। खेतों में रखे पाइप और मोटर बह गए। नदी के पास रहने वाले किसान अपने पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया। खेतों और घरों तक जाने का रास्ता भी बंद हो गया।
पंचायत प्रशासक सुशीला अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अभी तक पाल टूटने की सूचना नहीं मिली है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन करने की मांग की है। तहसीलदार अभिषेक सिंह चौहान के अनुसार पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। पटवारी नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट भेजेगा।