[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : मदरसा आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता-जहाँ शिक्षा अनुदेशक नहीं वहाँ जल्द भरे जाएँगे रिक्त पद- एम. डी. चोपदार अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनू : मदरसा आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता-जहाँ शिक्षा अनुदेशक नहीं वहाँ जल्द भरे जाएँगे रिक्त पद- एम. डी. चोपदार अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड

मदरसा आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता-जहाँ शिक्षा अनुदेशक नहीं वहाँ जल्द भरे जाएँगे रिक्त पद- एम. डी. चोपदार अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनू : राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्री एम.डी. चौपदार ने आज सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की वीसी के माध्यम से मीटिंग ली। लंबे समय तक चली इस मीटिंग में श्री एम.डी.चौपदार द्वारा सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को जिलों के सभी मदरसा की बेहतर मॉनिटरिंग व समय-समय पर जिलों के सभी मदरसा के निरीक्षण कर मदरसों की शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारने, मदरसो के पंजीयन एवं क्रमोन्नत करवाने व मदरसों में नामांकन बढाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मदरसा आधुनिकीकरण योजना के कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई, संबंधित अधिकारियों को मदरसा आधुनीकीकरण के लिए मदरसों में जल्द से जल्द निर्माण करवाकर कार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र मदरसा बोर्ड में भिजवाने के निर्देश दिये । समायोजन पश्चात् मदरसों में शिक्षा अनुदेशक के कुछ पद रिक्त रह गये थे जिस पर चिंता जताते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा की “प्रत्येक मदरसा में बेहतर व्यवस्था देने के लिए हम प्रतिबद्ध है ओर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं सही जाएगी”बैठक में राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव, सैय्यद मुकरम शाह एवं बोर्ड के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles