[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा सुंदर दास के मेले व भंडारे में समाजसेवी घुमरिया का किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाबा सुंदर दास के मेले व भंडारे में समाजसेवी घुमरिया का किया अभिनंदन

भंडारे में महिलाओं ने गाए मंगल गीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : बाबा सुंदर दास के मेले में संतोषी माता मंदिर में सरपंच किरण मीणा व धर्मेंद्र मीणा द्वारा चल रहे भंडारे में शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में आए आदीवासी मीणा सेवा संघ के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष, समाजसेवी एवं भामाशाह मनोज घुमरिया का सरपंच किरण मीणा व ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर कर अभिनंदन किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर स्वागत किया। घुमरिया ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में आस्था के प्रति लोगों को रुचि रखनी चाहिए। जिसके चलते लोगों का मनोबल बढ़े। घुमरिया ने बाबा सुंदर दास, बालाजी महाराज व संतोषी माता मंदिर में धोक लगाई। वही भंडारे में बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, राकेश महरानियां, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मीणा, शिवराज सांई, शम्भू दयाल रैगर, वार्ड पंच छाजूराम, रोहिताश मीणा, जग्गू राम मीणा, रणवीर मीणा, राजू मीणा, अर्चना जैफ, रजनी जैफ, विमला मीणा,अमीलाल,मनफुल, विकास, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles