[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन के डाबला में सड़कों पर गड्ढों से आमजन परेशान:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी दी; हादसे की रहती है आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन के डाबला में सड़कों पर गड्ढों से आमजन परेशान:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी दी; हादसे की रहती है आशंका

पाटन के डाबला में सड़कों पर गड्ढों से आमजन परेशान:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी दी; हादसे की रहती है आशंका

पाटन : पाटन क्षेत्र के डाबला में गांवली बिहारीपुर मोड़ से बड़वाले बालाजी तक की सड़क की खराब स्थिति के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 52 गड्ढे हैं। कई गड्ढे दो फीट तक गहरे हैं। यह सड़क खेतड़ी, सिंघाना और मेहाड़ा को जोड़ती हैं। इस मार्ग से रोजाना स्कूल बसें और अन्य वाहन गुजरते हैं। खराब सड़क के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को कई बार प्रशासन, विधायक और सांसदों के सामने उठाया हैं।

युवा नेता नरेंद्र सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन मेल किया गया हैं। प्रदर्शन में किशोर, सुरेश, राजू, ताराचंद, सतपाल, रोबेश, रोताश, प्रशांत और स्थानीय व्यापारी शामिल थे।

ग्रामीणों ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर सड़क पर धरना-प्रदर्शन और जाम लगाने की चेतावनी दी हैं। पीडब्ल्यूडी की कनिष्ठ अभियंता अंजना बाटर ने कहा कि बरसात में सड़क टूट जाती हैं। गड्ढों की जल्द मरम्मत करवाई जाएगी। डाबला से मेहाड़ा की सड़क नॉन पैचेबल हैं। नई सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया हैं। स्वीकृति मिलने तक गड्ढों में मोरम डालकर सुधार किया जाएगा।

Related Articles