[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना शहर की मुख्य सड़के गड्ढों में तब्दील:सिरोही नदी के पास ई रिक्शा पलटा, बड़ा हादसा होने से टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना शहर की मुख्य सड़के गड्ढों में तब्दील:सिरोही नदी के पास ई रिक्शा पलटा, बड़ा हादसा होने से टला

नीमकाथाना शहर की मुख्य सड़के गड्ढों में तब्दील:सिरोही नदी के पास ई रिक्शा पलटा, बड़ा हादसा होने से टला

नीमकाथाना : नीमकाथाना में लगातार हो रही बारिश से शहर की मुख्य सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। खेतड़ी मोड़ से लेकर शहर के अंदर तक जाने वाली सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है। हालात ऐसे हैं कि इन सड़कों पर से छोटी बाइक और ई-रिक्शा तक निकलना मुश्किल हो गया है।

सिरोही नदी के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों में पानी भरने से शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पहुंचकर रिक्शा को सीधा किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी-फूटी सड़कों और गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश से गड्ढों में पानी भर जाने के कारण खतरा और बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत सड़क मरम्मत की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा परेशान

खेतड़ी मोड़ से शहर के अंदर जाने वाली सड़क पर गिरिराज टॉवर के पास हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस मार्ग से रोजाना करीब 1500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के लिए गुजरते हैं। कई बार गड्ढों में गिरने से बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं। राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles