[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला ने 108 एम्बुलेंस में बेटी को दिया जन्म:डीडवाना से सीकर जाते समय एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्ची स्वस्थ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़डीडवानाराजस्थानराज्य

महिला ने 108 एम्बुलेंस में बेटी को दिया जन्म:डीडवाना से सीकर जाते समय एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्ची स्वस्थ

महिला ने 108 एम्बुलेंस में बेटी को दिया जन्म:डीडवाना से सीकर जाते समय एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्ची स्वस्थ

डीडवाना : डीडवाना में एक महिला ने 108 एम्बुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। लाडनूं क्षेत्र के टिप्पणी गांव की रहने वाली सुरज्ञान पत्नी सीताराम चेकअप के लिए डीडवाना अस्पताल आई थीं। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखकर सीकर रेफर कर दिया। सीकर जाते समय रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। एम्बुलेंस पायलट राकेश बिजारणियां और ईएमटी अमरसिंह प्रजापत ने तुरंत वाहन रोका। परिजनों की मौजूदगी में एम्बुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद मां और बच्ची दोनों को सीकर के हायर सेंटर ले जाया गया। दोनों की हालत स्थिर है। परिजनों और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस कर्मियों के कार्य की सराहना की।

Related Articles