[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में BLO को घर बंद मिला तो नोटिस चिपकाएंगे:3 बार भी कोई नहीं मिला तो नाम कटेगा; मतदाता सूची अपडेट करने का अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में BLO को घर बंद मिला तो नोटिस चिपकाएंगे:3 बार भी कोई नहीं मिला तो नाम कटेगा; मतदाता सूची अपडेट करने का अभियान

झुंझुनूं में BLO को घर बंद मिला तो नोटिस चिपकाएंगे:3 बार भी कोई नहीं मिला तो नाम कटेगा; मतदाता सूची अपडेट करने का अभियान

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एक विशेष और गहन अभियान (एसआईआर-2025) शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिले के 1500 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर तैनात सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को हर दिन कम से कम 20 घरों में जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने का लक्ष्य दिया गया है। इस कदम से जिले के लाखों मतदाताओं का डेटा फिर से अपडेट हो पाएगा, जिससे मतदाता सूची की सटीकता बढ़ेगी।

ताला मिला तो नोटिस चिपकाएंगे

इस अभियान के दौरान, अगर किसी घर पर ताला लगा मिलता है या परिवार घर पर मौजूद नहीं होता, तो बीएलओ उस मकान पर एक नोटिस चिपकाएंगे। इस नोटिस में अगली विजिट की तारीख और बीएलओ का मोबाइल नंबर होगा, ताकि मतदाता तैयार रहें। निर्देश दिए गए हैं कि बीएलओ किसी भी घर पर अधिकतम तीन बार तक जाएंगे। अगर तीन बार में भी सत्यापन नहीं हो पाता, तो संबंधित मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है।

नाम हटाना और नए मतदाता जोड़ना लक्ष्य

इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची से डुप्लीकेट, मृत या स्थानांतरित हो चुके नामों को हटाना है। साथ ही, 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे बीएलओ के आने पर पूरा सहयोग करें और समय पर जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराएं ताकि उनका नाम सूची में बना रहे। लापरवाही बरतने पर नाम कट सकता है, जिसे बाद में फिर से जुड़वाने के लिए अलग से प्रक्रिया करनी होगी।

हर दिन 20 घरों में जाएंगे बीएलओ
हर दिन 20 घरों में जाएंगे बीएलओ

तीन विजिट के बाद कट सकता है नाम

मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अगर वे किसी घर पर जाते हैं और वह बंद मिलता है या परिवार मौजूद नहीं होता, तो बीएलओ उस मकान पर एक नोटिस चिपकाएंगे। इस नोटिस में मतदाताओं को गणना प्रपत्र तैयार रखने के लिए कहा जाएगा। साथ ही, नोटिस पर अगली विजिट की तारीख और बीएलओ का मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा, ताकि मतदाता उसी समय घर पर रहकर फॉर्म भर सकें।

निर्देशों के अनुसार, बीएलओ किसी भी घर पर अधिकतम तीन बार तक जाएंगे। अगर तीन बार में भी मतदाता घर पर नहीं मिलता है या प्रपत्र भरकर नहीं देता है, तो उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित मतदाता का नाम मतदाता सूची से बाहर हो सकता है। यह कदम मतदाता सूची से उन नामों को हटाने के लिए उठाया गया है जो अब उस क्षेत्र में नहीं रहते हैं या मृत हो चुके हैं।

घर बंद मिला तो चस्पा होगा नोटिस, झुंझुनूं में मतदाता सूची अपडेट करने का अभियान शुरू
घर बंद मिला तो चस्पा होगा नोटिस, झुंझुनूं में मतदाता सूची अपडेट करने का अभियान शुरू

क्यूआर कोड और वॉलंटियर्स की मदद से चलेगा अभियान

इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बीएलओ को तकनीक और जनभागीदारी का सहारा लेने के लिए भी कहा गया है। बीएलओ 2002 और 2025 की मतदाता सूचियों को आधार बनाकर वॉट्सऐप ग्रुप तैयार करेंगे। इन ग्रुप्स में क्यूआर कोड के जरिए बूथ क्षेत्र के मतदाता जुड़ सकेंगे। इसके अलावा, बीएलओ अपने क्षेत्र में पढ़े-लिखे युवाओं को वॉलंटियर्स के रूप में चुन सकते हैं। ये वॉलंटियर्स ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने में लोगों की मदद करेंगे और अभियान को सफल बनाने में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जुड़वाएं नाम

यह अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चलेगा। मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं, जिसके बाद बीएलओ उनकी जानकारी की पुष्टि के लिए घर जाएंगे। जो लोग ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाएंगे, वे 26 दिनों के भीतर फॉर्म संख्या 6 भरकर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। चुनाव आयोग ने बिना दस्तावेजों के भरे गए प्रपत्रों को भी स्वीकार करने की छूट दी है, लेकिन यह साफ किया है कि समय-सीमा के भीतर जरूरी दस्तावेज जमा न करने पर नाम सूची से हटा दिया जाएगा।

मतदाताओं से सहयोग की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ के आने पर सहयोग करें और जरूरी दस्तावेज व जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई मतदाता लापरवाही बरतता है और समय पर गणना प्रपत्र नहीं भरता है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। बाद में नाम जुड़वाने के लिए उसे अलग से लंबी प्रक्रिया करनी होगी। इसलिए, मतदाताओं के लिए यह जरूरी है कि वे समय रहते अपने नाम की जांच कर लें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम सूची में सही तरह से दर्ज है। यह अभियान न केवल मतदाता सूची को अपडेट करेगा बल्कि डुप्लीकेसी और मृत मतदाताओं के नाम हटाने में भी मदद करेगा। साथ ही, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को भी अपना नाम जोड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

Related Articles