[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6500 पाउच दिलबाग गुटखा जप्त व नष्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6500 पाउच दिलबाग गुटखा जप्त व नष्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में खाद्य विभाग द्वारा आज तंबूका के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें सीकर के पताशा की गली स्थित अंबिका ट्रेडिंग कंपनी से 6500 पाउच दिलबाग गुटके के जप्त किए गए जिसका पहला सैंपल लिया गया था और केंद्रीय प्रयोगशाला मैसूर भेजा गया इसके बाद रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हुआ कि इस गुटके से मुंह के कैंसर के साथ और भी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा है इसके बाद आज खाद्य विभाग द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर से गुटका जप्त कर उसे नष्ट कर दिया गया खाद्य विभाग अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया ने बताया की आज विभाग द्वारा दिलबाग गुटके पर कार्रवाई की गई है इसका पहले भी सैंपल किया गया था इसके बाद अभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक महरिया के निर्देशानुसार जब हम पतासा की गली स्थित अंबिका ट्रेडिंग कंपनी फर्म पर पहुंचे और प्रथम दृष्टिया गुटके की दोबारा से सैंपलिंग की गई और पूर्व में जो सैंपल की रिपोर्ट आई थी उसमें यह गुटका असुरक्षित पाया गया था इसके बाद दोबारा जांच करने के लिए केंद्रीय प्रयोगशाला मैसूर भेजा गया जहां जहां जिसमें भी यह गुटका असुरक्षित पाया गया जिसमें भी यह गुटका असुरक्षित पाया रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि इस गुटके के अंदर कई हानिकारक केमिकल्स थे जिससे मुंह में कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती है इसके बात दोबारा सैंपल लिए गया है और पूर्व में लिए गए सैंपल्स के 6500 पाउच गुटके के जप्त किए गए हैं और विक्रेता की सहमति से उनको नष्ट किया गया आगे भी विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी आम जनता को खाद्य सुरक्षा के पदार्थ साफ सुथरी और अमानत या असुरक्षित दृष्टि का खाद्य पदार्थ बाजार में ना बिके यह विभाग द्वारा संकल्प लिया है इसी संकल्प के तहत आगे की कार्यवाही जारी रहेगी आने वाले समय में जो गुटखा पान मसाले के नाम पर लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है गुटके के नाम पर उसमें कई हानिकारक केमिकल मिलाकर बेचे जा रहे हैं चाहे गुटखा हो या किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ अगर उसमें हमें मिलावट का संदेह होगा उसे विभाग द्वारा नष्ट करवाया जाएगा

Related Articles