बारिश ने खोली पालिका की पोल : रामदेवजी मेले का मुख्य रास्ता बंद, जलमग्न परिसर में आस्था फिर भी भारी
बारिश ने खोली पालिका की पोल : रामदेवजी मेले का मुख्य रास्ता बंद, जलमग्न परिसर में आस्था फिर भी भारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के वार्षिक मेले में शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की कलई खोल दी। पूरा मेला परिसर पानी में डूब गया और श्रद्धालु बारिश के पानी से होकर निकलने को मजबूर हो गए।
डेरना मुक्तिधाम से होकर आने वाला रास्ता, जो कि मेले का मुख्य मार्ग माना जाता है, जल भराव के कारण बंद कर दिया गया। एक ओर जेसीबी और दूसरी ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी कर रास्ते को रोकना पड़ा। इस वजह से दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को बड़ी असुविधा झेलनी पड़ी।
नगर पालिका की टीमें पानी निकासी की व्यवस्था करती रहीं, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। मेले में आए दूर-दराज़ के दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि भारी-भरकम रकम चुकाकर दुकानें खरीदी जाती हैं, लेकिन पालिका व्यवस्थाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है।
दुकानदारों ने बताया कि बरसात के कारण उनका काफी माल खराब हो गया है। जलभराव के कारण सामान रखने, खाने और रात को रुकने तक की परेशानी खड़ी हो गई। वहीं श्रद्धालुओं ने भी कहा कि पानी और कीचड़ के बीच चलना बेहद मुश्किल रहा, लेकिन आस्था भारी रही और बाबा रामदेवजी महाराज के दर्शन के लिए ज़बरदस्त भीड़ उमड़ रही है।