[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, निजी शिक्षण संस्थान संघ की अनूठी पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, निजी शिक्षण संस्थान संघ की अनूठी पहल

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, निजी शिक्षण संस्थान संघ की अनूठी पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ के सौजन्य से शुक्रवार शाम कोठी रोड स्थित नीलकंठ रिज़ॉर्ट में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद केडी यादव ने की।

समारोह में सीबीईओ आत्माराम, एसीबीओ नेकीराम पूनिया, एसीबीओ कुलदीप सिंह पूनिया, संघ के संरक्षक इंद्राज सिंह मील व ढालचंद सीगड़, अध्यक्ष टंवर सिंह गोठड़ा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश नेहरा, बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट संपत सिंह शेखावत, डॉ. राजेश सैनी और जीबी पोदार कॉलेज उप प्राचार्य विनोद सैनी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का संघ पदाधिकारियों ने साफा, दुपट्टा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने सैकड़ों निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद केडी यादव ने कहा कि “शिक्षक केवल पढ़ाने का कार्य नहीं करता, बल्कि वह राष्ट्र का निर्माता होता है।” अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

समारोह में संघ अध्यक्ष टंवर सिंह गोठड़ा और सचिव अनिल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश पराशर ने किया। आयोजन में सैकड़ों स्कूल संचालक और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles