डीजे की धुन और गुलाल की बारिश के बीच गणेश प्रतिमा का शोभायात्रा संग विसर्जन
डीजे की धुन और गुलाल की बारिश के बीच गणेश प्रतिमा का शोभायात्रा संग विसर्जन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे के वार्ड नंबर 5 में चल रहे नौ दिवसीय नवयुवक गणेश पूजा महोत्सव का समापन शुक्रवार को धूमधाम से हुआ। गुरुवार रात्रि को रामू बियाला के आचार्यत्व में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों और कार्यकर्ताओं ने आहुतियां दीं। शुक्रवार सुबह गणेश जी की महाआरती कर कन्याओं को भोजन कराया गया।
दोपहर बाद गणेश प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिठाकर शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य बाजार में डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर भक्तगण व कार्यकर्ता जमकर नाचे, गुलाल उड़ाया और आतिशबाजी कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा कुंभजी बगीची स्थित विसर्जन कुंड पर पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया।