[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक चौधरी ने उपस्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक चौधरी ने उपस्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव

पूर्व विधायक चौधरी ने उपस्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

गुढ़ागौड़जी : टोडी ग्राम पंचायत में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने उपस्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी। बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर चौधरी का गर्मजोशी के साथ फूल-मालाओं से स्वागत स्वागत किया और उनके विकास कार्यों के प्रति आभार जताया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने उपस्वास्थ्य केंद्र का विधिवत आधारशिला रखी। पूजा अर्चना कर उपस्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी। इसके बाद सरपंच झिमकोरी देवी, बीसीएमओ मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी मोहनलाल सौंकरिया सहित फीता काटकर शिल्यानाश किया।

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में भाजपा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र होने पर ग्रामीणों को सुविधाएं मिलेगी। सीएचसी गुढ़ागौड़जी में भीड़ नहीं रहेगी। चौधरी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही उनकी प्राथमिकता रही है। यह उपस्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराएगा। यह परियोजना पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर रामनिवास मुंड, केशर मील, सुखवीर खरबास, सावंतराम खरबास, उपसरपंच रोहिताश, बुंटीराम खेदड़, परमेश्वर खेदड़, रामनिवास कुलहरि, हेतराम ढेवा, हवासिंह भूरिया, जगदीश कुलहरि, महावीर खेदड़, महावीर मीणा, मामराज खेदड़, सुखदेव ढेवा, श्रीराम ओला, बीरबल खेदड़, भींवाराम खेदड़, जगदीश मीणा, सुभाष वर्मा, मूलचंद वर्मा, पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Related Articles