“खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम” मुद्दों पर किसानों की सभा आज सीकर के कटराथल में
जयपुर में 6 अक्टूबर को होगी "अन्नदाता हुंकार रैली"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : किसानों के ज्वलंत मुद्दों और यमुना जल की मांग को लेकर आज 5 सितंबर को सीकर के कटराथल में एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। सभा का मुख्य एजेंडा होगा। “खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम”। यह कार्यक्रम किसान महापंचायत, भारतीय किसान यूनियन, नहर लाओ संघर्ष समिति एवं चौधरी चरण सिंह ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
रामपाल जाट का बयान
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने मीडिया से कहा – यमुना जल समझौते को 31 वर्ष बीत जाने के बाद भी सीकर, झुंझुनूं, चूरू और भरतपुर को पानी नहीं मिला।, किसानों को आज भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून नहीं मिला, जिससे किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं।, अतिवृष्टि से 75% से 90% तक फसल खराब हो चुकी है, इसके बावजूद किसानों से बीमा प्रीमियम लिया गया, जबकि क्लेम भुगतान भेदभावपूर्ण और अल्प है।, आपदा राहत कोष में भी पारदर्शिता का अभाव है और किसानों को वाजिब सहायता राशि नहीं मिल पा रही।
रामपाल जाट ने कहा कि सरकार की संवेदनहीन नीतियाँ किसानों को हताश कर रही हैं और इन्हीं मुद्दों पर 6 अक्टूबर को जयपुर में “अन्नदाता हुंकार रैली” आयोजित की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जा चुका है।
किसान रैली की तैयारियाँ
सभा के बाद रामपाल जाट जयपुर जिले के ढोढसर गांव में किसानों से मुलाकात करेंगे और रात्रि तक जयपुर पहुँचेंगे। इस रैली की तैयारी के लिए किसान महापंचायत पहले ही अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, टोंक, अजमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर (श्रीमाधोपुर) और जयपुर (शाहपुरा, दूदू, फुलेरा, सांभर) सहित कई जिलों में प्रवास कर चुकी है।
मौजूद रहे संगठन पदाधिकारी
बैठक में किसान महापंचायत प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा, भैरूराम दादारवाल, सुंदरलाल भंवरिया, ज्ञानचंद मीणा, गोवर्धन तेतरवाल, सीकर जिला अध्यक्ष कैप्टन बलदेव यादव, महेश जाखड़, रामचंद्र सुंडा, शिवदयाल सिंह मील, भोलाराम रुलानिया और पूरणमल सुंडा सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।