ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द तथा देशभक्ति के संदेश के साथ सर्वसमाज की ओर से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द तथा देशभक्ति के संदेश के साथ सर्वसमाज की ओर से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला मुख्यालय पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मोहल्ला चेजारान एवं मोहल्ला लुहारान व मोचीवाड़ा की ओर से चूरू शहर में शांति सद्भाव सोहार्द आपसी भाईचारा देशभक्ति के संदेश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज एवं सर्वधर्म के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं प्रबुद्धजनों ने तीरंगे झंडे व ईद मिलादुन्नबी के झंडे के साथ भाग लिया एवं सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया ।
जुलूस-ए-मोहम्मदी में मोहल्ला चेजारान में देश में अमन चैन खुशहाली भाईचारा सोहार्द सद्भाव व देश की तरक्की उन्नति की दुआ की दुआ की गई।
मस्जिद चेजारान के इमाम मोलाना मोतिउर्रहमान, मस्जिद लुहारान के इमाम मोलाना आरिफ रजा, प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली चेजारा, कालू महर्षि, सुरेश कल्ला, रामेश्वर प्रसाद, उस्मान चेजारा, शोयल खान डीके, शाहिल खान, मुकेश कुमार, अभिषेक, अय्यूब लुहार, मुस्ताक लुहार, जाफर लुहार, अज्जू लुहार, अमजद अली, मोबद्दीन लुहार, डॉ. मोबद्दीन, युनुस अली, साजिद गुर्जर, कपिल भाटी, महबूब अली, उम्मेद अली, आरिफ, अल्ताफ रंगरेज, असलम अन्सारी, कासम चेजारा, याकूब चेजारा, इब्राहिम चेजारा, मुस्ताक छीम्पा, इनायत खान, अकरम रंगरेज, जावेद रंगरेज, शाहिल, इस्लाम, सोनु, शोयल, जाफर रंगरेज, ईद मुबारिक रंगरेज, खुर्शीद चेजारा सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला चेजारान, लुहारान व मोचीवाड़ा के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।