यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पिलानी पहुंचे:मूर्तिकार विरेंद्र शेखावत के आर्ट स्टूडियो का किया दौरा, खुडानिया में हुआ स्वागत
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पिलानी पहुंचे:मूर्तिकार विरेंद्र शेखावत के आर्ट स्टूडियो का किया दौरा, खुडानिया में हुआ स्वागत

पिलानी : उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शुक्रवार को एक दिवसीय निजी यात्रा पर पिलानी पहुंचे। यहां गांव खुडानिया में प्रसिद्ध मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार विधायक चुने गए हैं और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली भाजपा नेताओं में गिने जाते हैं। खुडानिया में मूर्तिकार शेखावत के आवास पर वित्त मंत्री का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

आर्ट स्टूडियो का अवलोकन
यात्रा के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शेखावत के आर्ट स्टूडियो का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं को देखा और शेखावत की कला की सराहना की। गौरतलब है कि मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत ने खन्ना के विधानसभा क्षेत्र शाहजहांपुर में विशाल हनुमान प्रतिमा का निर्माण किया था। तभी से वित्त मंत्री और शेखावत परिवार के आत्मीय संबंध बने हुए हैं।
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस मौके पर मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत व उनका परिवार, पिलानी भाजपा अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत, कायम सिंह, सुनील गुर्जर, मोहरसिंह बलवड़ा, महेश जांगिड़ सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बाद में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हरियाणा सीमा तक स्थानीय लोगों ने उन्हें विदा किया।