हादसों को निमंत्रण देता अधूरा पड़ा नाला
हादसों को निमंत्रण देता अधूरा पड़ा नाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में उमराव प्रसाद शर्मा के मकान से रामकुमार यादव के मकान तक नाला निर्माण का कार्य पिछले 6 माह से चल रहा है जबकि यह नाला मात्र 300 मीटर के आसपास होगा लेकिन इसका निर्माण कार्य 6 माह बाद भी पूरा नहीं हुआ है. ग्राम के राजेंद्र सिंह यादव व शकुंतला यादव ने बताया कि यह नाला उनके मकान के सामने से गुजर रहा है तथा खुला नाला है, तथा हमारे घर का मुख्य दरवाजा भी यही है, हमारे पशु अंदर रहते हैं जिनको हम बाहर भी नहीं निकाल पा रहे हैं, हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं जो खुले नाले में कभी भी गिर सकते है। नाले में बरसात का पानी गया है जिसके आगे निकलने की कोई व्यवस्था नहीं कि गई है जिसके कारण हमारे मकान भी दीवार भी फटने लग गई है, तथा नाले में भी घटिया सामग्री के कारण दरार आने लग़ गई है, तथा अधूरे निर्माण कार्य के कारण हमारे घर का रास्ता भी कई दिनों से अवरुद्ध हो गया है, तथा हमारे पशु भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि नाला खुला पड़ा है जिस के कारण हमें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है इसके लिए हमने अनेक बार ठेकेदार से सरपंच से ग्राम विकास अधिकारी से जिला कलेक्टर झुंझुनूं से तथा विकास अधिकारी खेतड़ी से निवेदन भी किया है लेकिन उन्होंने आज तक इसका निरीक्षण तक नहीं किया नहीं ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए पाबंद किया शकुंतला यादव ने इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तथा शिकायत पोर्टल 181 नंबर पर की है तथा मांग की है कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा करवाया जाए, तथा उनके घर के सामने नाले कि छपाई करवाई जावे ताकि उनको घर के बाहर आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।