[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सर्वोदय अध्ययन केंद्र में 21 विद्यार्थियों को Lucent’s सामान्य ज्ञान पुस्तकें वितरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सर्वोदय अध्ययन केंद्र में 21 विद्यार्थियों को Lucent’s सामान्य ज्ञान पुस्तकें वितरित

सर्वोदय अध्ययन केंद्र में 21 विद्यार्थियों को Lucent’s सामान्य ज्ञान पुस्तकें वितरित

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली द्वारा संचालित सर्वोदय अध्ययन केंद्र के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 तक अध्ययनरत 21 विद्यार्थियों को Lucent’s सामान्य ज्ञान पुस्तकें वितरित की गईं। यह वितरण भामाशाह अलीशेर खान (सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, यूएसए), राजेश्वर सिंह शेखावत (महनसर) एवं मोहम्मद आसिफ खोखर के आर्थिक सहयोग से उप-प्रधानाचार्य श्रीमती रमा शर्मा के सानिध्य में किया गया।

इन पुस्तकों का नियमित अध्ययन करवाकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। केंद्र में नियमित रूप से सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, लिखित परीक्षाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

सर्वोदय अध्ययन केंद्र की उपलब्धियां

सत्र 2022-23 में वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ के प्रयासों से विद्यालय में सर्वोदय अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई थी। अब तक केंद्र के माध्यम से 72 विद्यार्थियों को Lucent’s सामान्य ज्ञान पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। साथ ही प्रतियोगिता दर्पण, सामान्य ज्ञान क्रॉनोलॉजी व अन्य आधारभूत पुस्तकें भी विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही हैं।

कार्यक्रम में शिक्षकों की सहभागिता

इस अवसर पर व्याख्याता इकबाल हुसैन, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, घंसीराम धायल, श्रीमती बबीता, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र धायल, विद्याधर सिंह, श्रीमती शायर कंवर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, श्रीमती कमला पूनियां, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles