परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर का लोकार्पण 6 सितंबर को:सूरजगढ़ के विप्र समाज ने की बैठक, जयपुर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का निर्णय
परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर का लोकार्पण 6 सितंबर को:सूरजगढ़ के विप्र समाज ने की बैठक, जयपुर में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का निर्णय

चिड़ावा : जयपुर के मानसरोवर में श्री परशुराम ज्ञान पीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च सेंटर के नए भवन का लोकार्पण 6 सितंबर को होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में गुरुवार रात को इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ब्राह्मण सभा भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने की। बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों और युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में राजेंद्र भट्ट, गोपाल बिजनेवाला, पूर्व पार्षद राकेश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश शर्मा, आचार्य नरेश महमियां और विजय शर्मा समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा पंडित सुरेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, हिमांशु, संदीप मोहित, नरेश, कार्तिक, ऋषि और महेंद्र सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे।