[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

69 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

69 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

69 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत 

गुढ़ागौड़जी : सेठ गणेश नारायण शिवबक्सराय सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाखल में 69 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया। अध्यक्षता आत्माराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीईओ नेकीराम पूनिया एवं कुलदीप पूनिया, सेठ श्यामसुंदर सौंथलिया, भामाशाह सत्येंद्र सिंह शेखावत प्रवासी मुंबई, नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार सैनी, कारी भाजपा मंडल अध्यक्ष धमेंद्र बाय, नवलगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल, बुगाला सरपंच आनंद बुगालिया, जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य समुद्रलाल कड़ायल, चयन समिति संयोजक रामचंद्र जाखड़ मंचासिन रहे।

इस प्रतियोगिता में जिले की 53 छात्र टीमों एवं 13 छात्राओं की टीमों के करीब 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद व डूंडलोद विद्यापीठ, डूंडलोद के बीच खेला गया। शानदार मुकाबले में डूंडलोद विद्यापीठ विजेता रही। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, संघर्ष और खेल भावना का विकास करते हैं। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खेलों से मिले अनुभव जीवन की असली पूंजी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलो इंडिया अभियान का लाभ उठाकर ऊंचाइयों तक पहुंचने का आह्वान किया।

आयोजन के दौरान खिलाड़ियों व टीमों के लिए गांव के भामाशाहों द्वारा नाश्ता, भोजन, आवास एवं प्राथमिक उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, शिक्षाविदों और ग्रामीण जनों का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर नत्थू सिंह खेदड़, रामदीन कुमावत, ताराचंद खेदड़, गौशाला अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड, रामप्रताप डांगी, मदन सिंह किलावाले, ईशब भांजा, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार पारीक, रामवतार कुमावत, रोहिताश खाखिल, मनीराम मूंड सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles