महिला से अलग-अलग जगह कई बार रेप:युवक ने कॉल कर पति को जान से मारने की धमकी दी,मौसी सास सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
महिला से अलग-अलग जगह कई बार रेप:युवक ने कॉल कर पति को जान से मारने की धमकी दी,मौसी सास सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
सीकर : सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि कई लोगों ने उसके साथ काफी बार रेप किया। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत देकर बताया कि 23 अगस्त की दोपहर उसे उसके ससुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए गए। जहां वह ट्रेन में बैठ गई। इसी बीच उसके पास एक युवक का कॉल आया जिसने महिला को कहा कि तुम्हारे पति को जान से मार देंगे। ट्रेन से नीचे उतर जाओ। इसलिए महिला बीच रास्ते एक स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई।
ऐसे में कॉल करने वाला युवक और उसका एक साथी बाइक लेकर आए। जो महिला को अपने साथ 5-6 किलोमीटर दूर लेकर गए। इसके बाद उन्होंने महिला को एक गाड़ी में बैठाया और ठंडा लिक्विड पिलाया,जिससे महिला का सिर भारी हो गया और उसे कुछ याद ही नहीं रहा।
दोनों लड़के महिला को अपने साथ एक खेत में बने कमरे में लेकर गए। जहां उन्होंने दो दिनों तक महिला को रखा और उसके साथ कई बार रेप किया। महिला के मना करने के बावजूद भी आरोपी उसे जयपुर में लेकर गए। उस दौरान फोन पर धमकी देने वाले युवक का छोटा भाई और उसके दोस्त थे। जयपुर में भी अलग-अलग जगह ले जाकर महिला के साथ कई बार रेप किया गया। महिला के जेवरात और करीब 15 हजार रुपए भी निकाल लिए।
मौका पाकर महिला ने अपने पति को कॉल किया तो उसके पति ने महिला को उन लड़कों के चुंगल से छुड़वाया और घर लेकर आया। महिला के अनुसार उसके साथ रेप की वारदात प्लानिंग के तहत की गई। इस वारदात में उसकी मौसी सास, गांव के दो लड़के और कुछ अन्य लोग शामिल है। अब महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी मौसी सास सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीवाईएसपी रैंक के ऑफिसर कर रहे हैं।