AFC चिकन रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा:उत्तरप्रदेश के 2 नाबालिग लड़कों को बालश्रम से मुक्त करवाया, दोनों 14 घंटे करते थे काम
AFC चिकन रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा:उत्तरप्रदेश के 2 नाबालिग लड़कों को बालश्रम से मुक्त करवाया, दोनों 14 घंटे करते थे काम

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ शहर में बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस थाना की एचएम नीलम ने टीम के साथ मिलकर सीकर में पुरानी तहसील के पास AFC चिकन रेस्टोरेंट पर छापा मारकर दो नाबालिग लड़कों को बालश्रम से मुक्त करवाया है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनसे रेस्टोरेंट पर 14 घंटे काम करवाया जाता था। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ पुलिस ने बाल श्रम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए एचएम नीलम ने बताया कि पुलिस टीम ने पुरानी तहसील के पास AFC चिकन रेस्टोरेंट पर छापा मारकर एक 12.5 साल और एक 15 साल के नाबालिग लड़के को बालश्रम से मुक्त करवाया है। दोनों ही उत्तर प्रदेश के बहराइच इलाके के रहने वाले हैं।
करीब 4 से 5 महीने पहले उन्हें उनका रिश्ते में लगने वाला चाचा ही यहां पर काम करने के लिए छोड़ कर गया था। यहां इन दोनों नाबालिग लड़कों से रोजाना 9 से रात 11 बजे (14 घंटे) काम करवाया जाता। रात को इन्हें रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरे में ही सोने की जगह दी जाती थी।
दोनों नाबालिग लड़कों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के बाद इनका मेडिकल करवाया गया और अब परमार्थ सेवा संस्थान में दोनों को शिफ्ट किया गया है। वहीं रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ बालश्रम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। बालश्रम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान नरेश कुमार सैनी (जिला समन्वयक) और अभिषेक बगड़िया (जिला कोऑर्डिनेटर) गयात्री सेवा संस्थान भी मौजूद रहे।