फतेहपुर में लायंस क्लब का नेत्र चिकित्सा शिविर:95 मरीजों की जांच, 35 का होगा जयपुर में मुफ्त ऑपरेशन
फतेहपुर में लायंस क्लब का नेत्र चिकित्सा शिविर:95 मरीजों की जांच, 35 का होगा जयपुर में मुफ्त ऑपरेशन

फतेहपुर : फतेहपुर में लायंस क्लब श्री लक्ष्मी नाथ ने त्रिवेणी भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़ ने बताया कि दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स और उनकी टीम ने 95 रोगियों की जांच की। इनमें से 35 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। पूर्व शिविर में ऑपरेशन कराने वाले 43 रोगियों की पुनः जांच कर उन्हें चश्मे वितरित किए गए।
चयनित मरीजों को एयर कंडीशन बस से जयपुर के शंकर आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। वहां उनका ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें एसी बस से फतेहपुर वापस लाया जाएगा। मरीजों को भोजन, नाश्ता, चाय, बस सुविधा, ऑपरेशन, जांच, दवाई और चश्मा सभी निःशुल्क मिलेगा। शिविर में क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़, करण सिंह जाखड़, लायन मनोज शर्मा, लायन गोपी राम सर्राफ, लायन श्री राम थालोड़, लायन सुभाष जालिन्दरा, लॉयन आरिफ सोलंकी, कमल भोजक और शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने सेवा प्रदान की।