फतेहपुर शेखावाटी में अव्वल ग्रुप व मदरसा इस्लामिया द्वारा जलसे का आयोजन
फतेहपुर शेखावाटी में अव्वल ग्रुप व मदरसा इस्लामिया द्वारा जलसे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर शेखावाटी : मोहल्ला तेलियान में बुधवार रात अव्वल ग्रुप की ओर से एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया। ग्रुप अध्यक्ष असलम कायथ ने बताया कि इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में हजरत जिकरुल्लाह साहब बरेली शरीफ (उत्तर प्रदेश) से तशरीफ लाए। जलसे में नात ख्वां फिरदोस कादरी ने नात और मनकबत पेश कर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
स्टेज पर शहर काजी गुलाम मुर्तजा, मुफ्ती दिलदार साहब, नौशाद आलम साहब और कदीमी मस्जिद के ईमाम सैय्यद मजहर अली अशरफी ने भी नबी की शान में अशआर पेश किए। जलसे का संचालन हाफिज राशिद साहब ने किया। इस अवसर पर नासिर निर्बान, खुशी कायथ, आबीद निर्बान, अख्तर सोलंकी, जाकिर तगाला, मोहम्मद शरीफ कायथ, आरिफ समाजसेवी, जावेद मलनस, इरफान लगां, शाहिद रमजान कायथ, सलीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में बुधवार को मदरसा इस्लामिया में भी बच्चों का जलसा आयोजित किया गया। इसमें बच्चा-बच्चियों ने तकरीर, नात शरीफ और मनकबत पेश कर नबी ए करीम हजरत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की शान में अपनी मोहब्बत का इज़हार किया। कार्यक्रम में स्कूल के सचिव फारूक निर्बान, प्रधानाचार्य खान मोहम्मद, शरीफ चौहान, फिदा हुसैन, इशाक निर्बान, उस्मान बरा और मौलाना जाबिर अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।