[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकृष्ण मिशन आश्रम खेतड़ी में 108 विद्यार्थियों को मिले निशुल्क चश्मे, 10 हजार छात्रों की होगी नेत्र जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकृष्ण मिशन आश्रम खेतड़ी में 108 विद्यार्थियों को मिले निशुल्क चश्मे, 10 हजार छात्रों की होगी नेत्र जांच

रामकृष्ण मिशन आश्रम खेतड़ी में 108 विद्यार्थियों को मिले निशुल्क चश्मे, 10 हजार छात्रों की होगी नेत्र जांच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी में बच्चों की आंखों की सुरक्षा एवं देखभाल के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन खेतड़ी द्वारा क्षेत्रीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत 10 हजार छात्र–छात्राओं के लिए 21 अगस्त 2025 से ‘नेत्र जांच शिविर’ का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा चलाए जा रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सितम्बर 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, खेतड़ी में निशुल्क चश्मा वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज सचिव, रामकृष्ण मिशन खेतड़ी ने की। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी रहे, जबकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनुकंपा अरडावतिया और अशोक सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के 108 छात्र–छात्राओं को नेत्र जांच के बाद नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।

कार्यक्रम में स्वामी सुभगानंद, स्वामी प्रशांतानंद, स्वामी हरिहरानंद, डॉ. राघवेंद्र पाल, कालीचरण गुप्ता, निर्भयराम शास्त्री, प्रदीप सुरोलिया, कृष्ण कुमावत, चंद्रमोहन, हरवेंद्र, गोपीराम सहित क्षेत्र के शिक्षक, छात्र–छात्राएं एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

नेत्र जांच शिविर के अंतर्गत अब खेतड़ी ब्लॉक के 10 हजार से अधिक बच्चों की आंखों की जांच की जाएगी, जिससे बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याओं का समय रहते निदान और उपचार सुनिश्चित हो सके।

Related Articles