बाधित रह सकती है पेयजल आपूर्ति, घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हो सकता है इंदिरा गांधी नहर का प्रवाह
पानी के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि झुंझुनूं जिले में अगले 15 दिनों तक पेयजल की नियमित आपूर्ति बाधित रह सकती है । हालांकि समय समय पर आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध करवाया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ने और हनुमानगढ़ क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण नदी का पानी इंदिरा गांधी नहर में डाइवर्ट किया जा रहा है, इस वजह से ऐसी संभावना बन सकती है।
इस वजह से शेखावाटी क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों में जल स्तर प्रभावित हो सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद आपूर्ति को फिर से नियमित कर दिया जाएगा।