[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला विधि साक्षरता शिविर में मेघा लोक अदालत में आपसी सहमति समझाइए से राजीनामा से विवाद सुलझाने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

जिला विधि साक्षरता शिविर में मेघा लोक अदालत में आपसी सहमति समझाइए से राजीनामा से विवाद सुलझाने की अपील

जिला विधि साक्षरता शिविर में मेघा लोक अदालत में आपसी सहमति समझाइए से राजीनामा से विवाद सुलझाने की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांधी ग्राम रामसरा की राउमावि के सभागार में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चुरु के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा शरद कुमार ब्यास की देखरेख में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसाइटी चुरु ने मंच से जिले भर के लोगों से दिनांक 13 सीतम्बर 2025 को जिला मुख्यालय चुरु पर लगने वाली मेघा लोक अदालत में आपसी सहमति,समझाइश से राजीनामा से विवाद सुलझाने की अपील की, उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से एक पक्ष जितता है जबकि लोक अदालत में राजीनामा से दोनों पक्षों की जीत होती है उन्होंने राजीनामा पर अपनी स्वरचित राजस्थानी कविता मुच्छयारो आंटो सुनाकर लोक अदालत की भावना व्यक्त की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शशीकांत प्रजापत व्याख्याता ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए कहा कि जीवन लम्बा हो या ना हो पर गुणवत्ता पुर्ण होना चाहिए और सफलता के लिए विद्यार्थी को जिज्ञासु होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को टचस्क्रीन मोबाइल से दुर रहने के साथ ही अभावों को ताकत बना कर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मधु कंवल ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अनील कुमार, मंजु कस्वा, मधु कुमारी, राजेन्द्र घींटाला, मिनाक्षी फगेडि़या, आशिफ खान, अहमद खान, सुरेंद्र तंवर, प्रेम कुमार,तारामणी सैनी , सलेमुदिन, देवेन्द्र गहलोत शशी शर्मा, मनोज वर्मा आदि ने सहभागिता दी । कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।

Related Articles