राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झुंझुनूं में तेजा दशमी धूमधाम से मनाईं
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झुंझुनूं में तेजा दशमी धूमधाम से मनाईं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं खाजपुर रोड़ पर स्थित हिन्दुस्तान ट्रेक्टर एजेंसी पर तेजा दशमी का आयोजन योगेश भेड़ा की अध्यक्षता में किया गया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया एवं जिला सचिव उमेद झाझड़िया के नेतृत्व में तेजा दशमी पर तेजा जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस मौके पर डॉ. विकास गिल एवं व्याख्याता संदीप श्योराण ने वीर तेजाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर हेमंत झाझडिया ,प्रशांत, हर्षित झाझडिया, रोनक झाझडिया,आशीष झाझडिया, सुमित झाझडिया, सुनील बेनीवाल,राजा, मुकेश डांगी, अशोक खेदड़, सतपाल भेड़ा, संदीप श्योराण, ख्यालीराम भड़ौंदा सहित अनेकों तेजाभक्त मौजूद रहे। अनेक तेजा भक्त उपस्थित थे।