[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेरिया जी सेवन स्टार टीम ने निराधनू कबड्डी दंगल में बजाई जीत की बिगुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेरिया जी सेवन स्टार टीम ने निराधनू कबड्डी दंगल में बजाई जीत की बिगुल

राजेश बांगड़वा टीम को 32-17 से हराकर जीता ₹51,000 नकद और चैंपियन ट्रॉफी, मैदान में गूंजे जयकारे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले के गांव निराधनू में बुधवार सुबह खेल का जुनून अपने चरम पर था। बाबा रामदेव मैदान में हुए कबड्डी दंगल का समापन उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। फाइनल मुकाबले में वीराना कॉलेज टीम ने श्यामगढ़ टीम को 34-24 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। जैसे ही अंतिम सीटी बजी, मैदान तालियों और जयघोष से गूंज उठा।

विजेता टीम को ₹51,000 नकद और चमचमाती चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद व ट्रॉफी, जबकि तीसरे से आठवें स्थान तक की टीमों को भी नकद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अनुशासन और उत्कृष्ट खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया, जिससे दूर-दराज़ के खेल प्रेमी भी इस रोमांचक आयोजन के गवाह बने। मैदान में राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी ने खेल की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया। राष्ट्रीय टीम तेलगु टाइटैनिक के डिफेंडर कृष्ण दुल्ल की रेड ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया तो वही भारी भीड़ के बीच ग्रामीणों और दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला कई गुना बढ़ा दिया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles