सड़क हादसे में युवक का पंजा अलग, अस्पताल में भर्ती
सड़क हादसे में युवक का पंजा अलग, अस्पताल में भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड के ग्राम हरदेसर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि युवक का एक पैर टखने से अलग होकर करीब 200–300 फुट दूर जा गिरा। जानकारी के अनुसार, हरदेसर के पास स्थित एक निजी स्कूल संचालक ने सड़क पर घायल पड़े युवक को देखा। जब पास जाकर संभाला गया तो पता चला कि उसका एक पैर पूरी तरह से कटकर अलग हो चुका है। तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल, सरदारशहर पहुंचाया गया। अस्पताल में तैनात डॉ. किशन सिहाग ने बताया कि युवक का पैर टखने से नीचे से पूरी तरह अलग हो गया था। फिलहाल खून को रोकने के लिए प्राथमिक उपचार किया गया है और आगे की चिकित्सा जारी है।