मंड्रेला में बढ़ती चोरियों पर सर्व समाज का हल्ला बोल, थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
थानाधिकारी का दावा:बहुत जल्द होंगे चोर गिरफ्तार, सर्व समाज ने दी सख्त चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर बुधवार को सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में रात्रि गश्त को बढ़ाने, कस्बे में हाल ही में हुई चोरियों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने और कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।
व्यापारी महेंद्र सिलायच और सुभाष सैनी ने बताया कि कस्बे में बीते दिनों चोरी की वारदातें हुई हैं, जिससे आमजन में भय और रोष का माहौल है। उन्होंने कहा, थानाधिकारी ने चोरों को पकड़ने के लिए दो दिन का समय मांगा है। अगर तय समय में चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो सर्व समाज की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।इस दौरान थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने आश्वासन देते हुए कहा, पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं। बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा। कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अतिरिक्त गश्ती दल भी तैनात किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कस्बे के प्रमुख व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कस्बे में बढ़ती चोरियों से लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर को कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी एवं 18 अगस्त को चिड़ावा रोड़ स्थित सुईवाल वर्कशॉप पर अज्ञात चोर द्वारा नकदी पर हाथ साफ कर चोरी को वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद से समस्त व्यापारियों में भय का माहौल है।