[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला में होगा लाइव कैमरा एक्शन, “द ग्रेट किंग अग्रसेन” फ़िल्म का हुआ भव्य मुहूर्त, 24 सितंबर से मंड्रेला में शुरू होगी शूटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

मंड्रेला में होगा लाइव कैमरा एक्शन, “द ग्रेट किंग अग्रसेन” फ़िल्म का हुआ भव्य मुहूर्त, 24 सितंबर से मंड्रेला में शुरू होगी शूटिंग

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने किया शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : कस्बे के इतिहास में पहली बार बड़े पर्दे पर चमकेगा मंड्रेला का नाम, क्योंकि “द ग्रेट किंग अग्रसेन” फ़िल्म की शूटिंग 24 सितंबर से मंड्रेला में शुरू होने जा रही है। बुधवार को फ़िल्म का भव्य मुहूर्त समारोह पिलानी रोड़ स्थित श्याम उद्यान में सम्पन्न हुआ, जिसमें फ़िल्म की टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारिक वर्ग और सिनेमा प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।फ़िल्म के निर्माता मंड्रेला निवासी व चेन्नई प्रवासी भामाशाह रामकिशन अग्रवाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक फ़िल्म के माध्यम से समाज को अग्रसेन महाराज की आदर्श जीवनशैली, उनके सिद्धांतों और त्याग की प्रेरणा दी जाएगी। उन्होंने कहा, मेरा सपना था कि मंड्रेला की धरती से जुड़े लोग भी सिनेमा की दुनिया में अपना नाम रोशन करें। इस फ़िल्म की शूटिंग मंड्रेला में करना मेरे लिए गर्व की बात है। इससे यहां के कलाकारों और युवाओं को भी अवसर मिलेगा। हमारी कोशिश है कि फ़िल्म में अधिकतम स्थानीय लोगों की भागीदारी रहे।

फ़िल्म में ऐतिहासिक घटनाओं, शौर्य गाथाओं और अग्रसेन महाराज के जीवन दर्शन को भव्य सेट्स, आधुनिक सिनेमैटोग्राफी और उच्चस्तरीय तकनीक के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। मुहूर्त के दौरान फ़िल्म के निर्देशक, कलाकारों और तकनीकी टीम ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी।फ़िल्म की शूटिंग मंड्रेला,चिड़ावा,अलसीसर,झुंझुनूं और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों पर की जाएगी, जिससे न केवल यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि मंड्रेला की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भामाशाह रघुनंदन टीबडा,चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व प.स.स. विनोद सिंह निर्वाण, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, एक्टर राजेश सिंघल, रमेश टीबडा, डायरेक्टर सुजीत कुमार, अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुशील रूंगटा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles