काजड़ा सरपंच मंजू तंवर का हिमाचल प्रदेश अंतर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट के लिए चयन
पांच दिवसीय भ्रमण को जाएगी टीम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा सरपंच मंजू तंवर का चयन जिला परिषद झुंझुनूं के द्वारा हिमाचल प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट के लिए हुआ है। पांच दिवसीय के इस भ्रमण में जिला परिषद झुंझुनूं के द्वारा जिले से सैंतालीस सदस्यों की टीम गठित की गई है इस भ्रमण दल में जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच वार्ड पंच व जिला परिषद के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं,जो हिमाचल प्रदेश में भौगोलिक विविधता,पर्यावरण संरक्षण जल प्रबंधन शैक्षिक प्रणाली नीतिगत प्रेरणा सांस्कृतिक विरासत लोगों की जीवन शैली पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करना, स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना व ग्रामीण विकास को किस प्रकार और बेहतर बनाया जाए,सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था को और विकसित करना,नवाचारों तथा योजनाओं से परिचित कराना आदि पर अनुभवों को आदान प्रदान करेगा।