250 वर्ष पुराने श्री राम गोपाल मंदिर का बरामदा गिरा, बड़ा हादसा टला
250 वर्ष पुराने श्री राम गोपाल मंदिर का बरामदा गिरा, बड़ा हादसा टला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : कस्बे के सुरानी बाजार स्थित लगभग 250 वर्ष पुराने श्री राम गोपाल मंदिर का बरामदा रविवार देर रात भरभराकर गिर गया। हादसे में गनीमत यह रही कि मंदिर में उस समय कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित गर्भगृह के सामने का बरामदा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे के दौरान वहां भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुजारी ने बताया कि रात 8 बजे पूजा-अर्चना समाप्त कर बाहर निकले ही थे, इसके बाद देर रात यह हादसा हुआ। श्री राम गोपाल मंदिर कम से कम ढाई सौ साल पुराना बताया जाता है। लंबे समय से मंदिर जर्जर हालत में था। स्थानीय लोगों ने कई बार मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग की थी, लेकिन कार्य नहीं हो पाया। कुछ समय पहले मंदिर की ऊपरी पट्टियां टूट चुकी थीं और अब बरामदा पूरी तरह गिर गया। हादसे के बाद सोमवार सुबह मंदिर में नियमित आरती और पूजा-अर्चना भी नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बरामदे की मरम्मत समय रहते कर दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था।