बारिश से टोडा में मकान ढहा, महिला और बच्चों की बची जान
बारिश से टोडा में मकान ढहा, महिला और बच्चों की बची जान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना। लगातार हो रही बारिश के बीच कस्बे के टोडा की ढाणी उपलाबाढ (पलासाला) में सोमवार को एक कच्चा मकान अचानक ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय महिला और उसके बच्चे पास में ही खड़े थे और समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान शीला कंवर पत्नी छितर सिंह का बताया जा रहा है। महिला मकान के पास खड़ी थी कि अचानक तेज धमाके की आवाज आई। खतरा भांपते ही महिला बच्चों को लेकर वहां से भागी और उनकी जान बच गई। कुछ ही क्षण बाद मकान भरभराकर गिर गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, पटवारी और सरपंच मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। तहसीलदार ने पटवारी को मौका रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे के वक्त मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा गंभीर जनहानि हो सकती थी।