श्रीमाधोपुर में शिव मंदिर की मूर्ति खंडित, लोगों में आक्रोश
श्रीमाधोपुर में शिव मंदिर की मूर्ति खंडित, लोगों में आक्रोश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : कस्बे के गौशाला रोड स्थित सोनी बगीची के शिवालय मे असामाजिक तत्वों के द्वारा पार्वती माता की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है जिससे लगता है कि एक बार श्रीमाधोपुर में फिर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों के द्वारा कोशिश की गई है जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
चंद्रशेखर लोकनाथका ने बताया कि शाम के समय मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने शिव परिवार में से माता पार्वती की प्रतिमा को खंडित पाया और देखकर अन्य लोगों को भी सूचना दी कि किसी असामाजिक तत्वों ने पार्वती माता की मूर्ति को बुरी तरह से खंडित कर दिया और खंडित करने के बाद मूर्ति का आधा हिस्सा अपने साथ ले गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और मोहल्लेवासी मंदिर पर इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे साथ ही पुलिस को सूचना दी करीब रात 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की, मोहल्ले वासियों ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।