नीमकाथाना में तेजा दशमी पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
नीमकाथाना में तेजा दशमी पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : तेजा दशमी के अवसर पर सोमवार को शहर में धूमधाम से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत वीर तेजाजी छात्रावास से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः छात्रावास पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा वीर तेजाजी छात्रावास से प्रारंभ होकर-खेतड़ी मोड़, शाहपुरा रोड, सुभाष मंडी, कपिल मंडी, रामलीला मैदान, कपिल अस्पताल के सामने से गुजरते हुए वापस वीर तेजाजी छात्रावास पहुंची। जगह-जगह पर सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नीमकाथाना जिला अस्पताल के सामने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान शहर में धार्मिक उल्लास और सामाजिक समरसता का माहौल देखने को मिला। हर जगह श्रद्धालु और आमजन शोभायात्रा के स्वागत में खड़े नजर आए।