भामाशाह सोहनलाल रणवा ने रायपुरिया में प्रोत्साहन राशि वितरित की
भामाशाह सोहनलाल रणवा ने रायपुरिया में प्रोत्साहन राशि वितरित की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : ग्रामीण क्षेत्र में भामाशाह सोहनलाल रणवा जो की ग्राम रामपुरा बास के निवासी है वे सेना में एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के पद से सेवानिवृत हैं गांव रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे बालक एवं बालिकाओं को 500 500 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया जिसमें परी सेन प्रतिभा सेन आईना निहारिका विकास कार्तिकेय कृष्णा भूपेश खुशी अशोक कुमार अंतिम सुबद अंकिता आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया दिव्यांग बालकों में दीपक सांवा नितेश पूजा सुरेंद्र आदि को 1100-1100 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।अपने सास ससुर की सेवा करने पर मनोहरी देवी पत्नी हरलाल मेघवाल को 11000 रुपए, प्रभुदयाल शास्त्री को संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने के लिए 5000 रुपए ,अपनी बहन के बच्चों को पढ़ाने के कारण मांगीलाल को 5000 रुपए की राशि प्रदान की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया को विकास हेतु 11000 रुपए की राशि एवं 50000 रुपए की राशि के व्यायाम उपकरण भेंट किए इस अवसर पर रायपुरिया पी ई ई ओ संतोष पारीक, सरपंच बिहारी लाल बरोड़, पोटी स्कूल की प्रधानाचार्य सुलोचना सिहाग ,स्टाफ सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।संचालन सुभाष शर्मा किया।