शहीद नंदू सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण कल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहेंगे मौजूद
शहीद नंदू सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण कल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहेंगे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के स्यालू कलां गांव में बुधवार को शहीद नंदू सिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शहीद के सम्मान में आयोजित इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के सदस्य भरत सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मुख्य अतिथि होंगे। इनके साथ ही, राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद रहेंगे, जिनमें सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत और पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा शामिल हैं। इनके अलावा, बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल और पूर्व सरपंच नीतिराज सिंह शेखावत ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक मदन सिंह शेखावत, चतर सिंह शेखावत, छगन सिंह शेखावत, कैप्टन जगदीश सिंह शेखावत समेत कई ग्रामीण भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।