[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में 6 को होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

जयपुर में 6 को होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण

पिलानी तहसील से इस ऐतिहासिक क्षण के सैकड़ों विप्र होंगे गवाह ।

जयपुर/पिलानी : शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर स्थित नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का 6 सितंबर को दोपहर 2:00 फाउंडेशन की जिला का भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण 6 सितंबर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर देश-प्रदेश से इस विप्र महाकुंभ में शामिल होने हजारों की संख्या में विप्रबंधु, विशिष्ट जन, एवं वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहेंगे तथा राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित वातानुकूलित आधुनिक छह मंजिला भवन समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा ।

इसमें वैदिक अनुसंधान केंद्र, कन्या छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षा परीक्षण व कोचिंग कक्षाएं, कौशल विकास केंद्र, ई-लाइब्रेरी, अतिथि गृह, सभागार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसको लेकर आज बिरला गेस्ट हाउस मे पिलानी विप्र समाज के प्रबुद्ध जनो की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह के रूप में पिलानी तहसील से सैकड़ों विप्र जन अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेगे । सभी विप्रजनों को जयपुर महाकुंभ में चलने का विधिवत न्योता दिया गया ।

बैठक में यह रहे उपस्थित
जगदीश प्रसाद शर्मा, विकास डूमोली, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, अरूण भौमिया बिल्लू, शंभूदत शर्मा, मोहनलाल शर्मा, संत कुमार निर्मल, डाक्टर आर के गौड़, सुशील कुमार, सुरेश नौवाल, सुशील रूंथला, ओमप्रकाश रूंथला, योगेन्द्र जाखोदिया, मुरली मनोहर शर्मा, रामावतार धीधवेवाला, राजेश फोरमैन, किशन भोमिया, तेज प्रकाश, गोकुलराम शर्मा, पतराम शर्मा, निरंजन शर्मा व पवन तिवाडी ।

Related Articles