जुझारपुर में पैंथर दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर वन विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
बस स्टैंड पर पैंथर दिखने से सहमे ग्रामीण, खेतों में काम करने से भी लगता है डर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जुझारपुर गांव में पैंथर दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार को ग्रामीणों ने जुझारपुर बस स्टैंड पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया और उन्होंने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।रामेश्वरम लाल, बहादुरमल, शीशराम ठेकेदार, जय नारायण हवलदार और रामजीलाल पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे जुझारपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंघाना जा रहा था। जैसे ही वह जुझारपुर बस स्टैंड पहुंचा तो रोड के बीचोंबीच एक पैंथर बैठा हुआ दिखाई दिया। पैंथर को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया। मोटरसाइकिल का शोर सुनते ही पैंथर खेतों की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में इससे पहले भी जंगली जानवर दिखाई दे चुके हैं, जिन्होंने कई मवेशियों को घायल किया एव शिकार भी किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बार-बार वन विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।भागीरथ अवाना, सत्यनारायण जांगिड़, भरताराम चौधरी, मनीराम पीटीआई और सावकराम सिराधना ने कहा कि घटना के बाद से ग्रामीण भय के साए में जी रहे हैं। अभी फसल कटाई का दौर चल रहा है, ग्रामीण परिवार सहित खेतों में काम कर रहे हैं, जिससे डर और बढ़ गया है। ग्रामीण डर के साए में अपनी फसल काटने को मजबूर हैं और हर समय उन्हें यह डर सताता है कि कहीं पैंथर खेत में न आ जाए, जिससे वे मन लगाकर खेतों में काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत कार्रवाई करे और पैंथर को दूसरी जगह छोड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान रामेश्वरम लाल, बहादुरमल, शीशराम ठेकेदार, जय नारायण हवलदार, पूर्व सरपंच भागीरथ अवाना, रामजीलाल, सत्यनारायण जांगिड़, भरताराम चौधरी, सावकराम सिराधना, मनीराम पीटीआई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।